उरई के मोहल्ला सुशीलनगर बार्ड न.30 बम्बी रोड के लोग कच्ची सड़क और जलभराव से घरों में हुये कैद,,नरकीय जीवन जीने कों मजबूर,, नगरपालिका के अधिकारी सोये कुम्भकरण की नींद

उरई के मोहल्ला सुशीलनगर बम्बी रोड के लोग कच्ची सड़क और जलभराव से घरों में हुये कैद,,नरकीय जीवन जीने कों मजबूर,, नगरपालिका के अधिकारी सोये कुम्भकरण की नींद!!


जनपद जालौन स्थान उरई

(संवाद न्यूज़ एजेंसी इंडिया पब्लिक लाइव टीवी XYZ न्यूज) :- इस वक्त की बड़ी खबर जनपद जालौन स्थान उरई में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की खुली पोल सरकार के द्वारा आम जनता से करोड़ों रुपए का टैक्स वसूला जाता है यहां तक की शिक्षा के नाम पर 18 परसेंट का जीएसटी सबसे अधिक टैक्स लगाया जाता है तो बताइए जिस देश में शिक्षा पर 18% टैक्स लगाया जाता हो उस देश का आने वाला भविष्य शिक्षित होगा या अशिक्षित यह आप ही तय करिए यह दुर्भाग्य है हमारे देश का की शिक्षा पर भी टैक्स वसूला जाता है, 

इंग्लैंड जैसे देश में शिक्षा को भी फ्री दिया जाता है परंतु इतना टैक्स वसूलने के बाद भी आम जनता तक लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा उरई नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कि भाजपा सरकार की छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए का बजट देने के बाद भी आम जनमानस बुरी तरह से परेशान है जनता का हाल इस कदर बदहाल है जैसे किसी अपाहिज के पास चलने के लिए बैसाखी तो हैं परंतु पकड़ने के लिए हाथ नहीं है ऐसा ही  हाल मोहल्ला सुशील नगर मैं, बीएसबी एजुकेशन सेंटर के पीछे,बम्बी के किनारे उत्तर की दिशा में मवई की ओर जाने वाले रोड मैं है, जहां रोड तो है लेकिन निकलने के लिए रास्ता नहीं है

 इसी समस्या को लेकर मोहल्लेवासी उपेंद्र सिंह (अध्यापक),राघवेंद्र कुशवाहा((J.E), अशोक सेंगर (फौजी), पिंटू परिहार ,अरबिंद परिहार ,नरेश सिंह सेंगर ,विनोद कुमार (अध्यापक),रघुवीर कुमार (अध्यापक),कुंवर सिंह (अध्यापक),धर्मेंद्र प्रजापति, मुनेश प्रजापति, रामप्रकाश तोमर(फौजी),संजय सेंगर (फौजी),भानु प्रताप सेंगर(J.E), प्रियंका सिंह, रीना देवी, रिंकी देवी, दीपक सिंह, प्रेमनारायण भास्कर,राजा सिंह ,रमेशचंद्र राठौर, महाराज सिंह राठौर,जय प्रकाश चौधरी, मंगल सिंह ,महेंद्र सिंह ,जालिम सिंह, शिवशंकर , शंकर , रामप्रकाश आदि, लोगों के द्वारा बताया गया कि हमारे मोहल्ले में कच्ची सड़क और जलभराव की समस्या है बच्चों कों स्कूल आने जाने में दिक्क़त का सामना करना पड़ता है कंधे पर बैठाकर बच्चों कों स्कूल छोड़ने के लिए ग्रहणियों कों जाना पड़ता है चूँकि मोहल्ले के सभी लोग नौकरी पेशा होने की वजह से सभी लोग अपने अपने ऑफिस निकल जाते है तथा नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी लगायी रोड बनबाने के लिए प्रशासन से गुहार जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है !! सभी मोहल्ले वासियों ने सभासद से लेकर नगर पालिकाध्यक्ष विधायक जिला अधिकारी सभी के पास जाकर सड़क निर्माण व स्ट्रीट लाइटों के लिए गुहार लगाई परंतु मोहल्ले वासियों को आश्वासन के नाम पर सिर्फ यही बताया गया कि हमारे पास बजट नहीं है

यहां तक की नगर पालिका के बार्ड नबर 30 के सभासद ने तो एक मुहल्लेवासी से फोन पर यह भी कह डाला की इओ का तो सड़क निर्माण कराने का कोई मन ही नहीं है उसका ऑडियो भी आपको अगली खबर में सुनायेंगे!!

क्योंकि उरई पालिका कों इओ साहब कहते है, की उरई में है बहुत बवाल!

 परंतु अमर उजाला की एक रिपोर्ट 12 मार्च 24 के अनुसार,,,, पहले जो साल में करीब 90 करोड़ का बजट लेकर पालिका चलती थी, इस बार इसमें विस्तार करते हुए अनुमानित बजट 1.09 अरब तय किया है। 19 करोड़ रुपये के बढ़े बजट में सबसे ज्यादा सफाई को लेकर बल दिया गया है। इसके साथ ही गर्मी के मौसम के चलते राहगीरों की सुविधा के लिए पेयजल व्यवस्था पर भी जोर दिया गया है। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा भी पहुंचे थे!

नगर पालिका में, नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चौधरी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई थी! इसमें 2024-25 का प्रस्तावित व्यय बजट रखा गया। अनुमान लगाया गया कि एक साल में पालिका करीब 1.09 करोड़ खर्च करेगी। यानि पूर्व में तय होने वाले बजट के मुकाबले साल का खर्च पालिका ने 21 फीसद तक बढ़ा दिया है।

इसमें सबसे ज्यादा खर्च सड़क निर्माण पर होंगे। इस बजट में पालिका ने 25 करोड़ रुपये अनुमानित बजट तय किया है।

जल निकासी को लेकर आठ करोड़ रुपये, जिसमें नाला और नालियों का निर्माण भी होगा। स्वच्छता को लेकर चार करोड़, सुंदरीकरण समेत नए पार्काें के लिए तीन करोड़, पथ प्रकाश पर तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। 15वें वित्त आयोग के छह करोड़ रुपये भी इन विकास कार्यों में ही खर्च होंगे। इसके बाद भवन निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, संक्रामक रोगों की रोक के लिए, पेयजल, सीवरेज, टैक्स, कार्यालय खर्च और कर्मचारियों के वेतन समेत अन्य खर्च भी बजट तैयार किया जाएगा।

बैठक में रखे गए ये प्रस्ताव

-प्रमुख चौराहों वाटर कूलर लगाए जाएंगेजि

न सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं, वहां लगेंगी।पा

र्कों का सुंदरीकरण होगा

-बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पिंक शौचालय

खराब सड़कों को तैयार किया जाएगा।

-जल भराव की समस्या के लिए नाला आदि का प्रस्ताव तैयार होगा

 इसके बाद भी बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि पालिका की मीटिंग में सड़क नाली सफाई जल भरा इत्यादि के लिए जो रुपए पास हुआ आखिर वह कहां गया

जबकि 15 वित्त आयोग के द्वारा वर्ष 2024 25 के लिए लगभग अलग से 6 करोड़ से अधिक रुपए पालिका के कामों के लिए दिए गए फिर भी उरई शहर में जगह-जगह पर जल भरा हुआ कच्ची सड़क देखने को मिलती हैं जिस कारण से उरई शहर के कई मोहल्ले में लोग परेशान हैं उसी तरह मोहल्ला सुशील नगर के बम्बी रोड निवासी नरकीय जीवन जीने कों मजबूर हैं लोग अपने घरों में बारिश के पानी के कारण कैद हो गए हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर को देख कर अधिकारियों के कानों में जूँ रेंगती है या फिर कुंभकरण की नींद यूं ही सोते रहेंगे 

1 टिप्पणियाँ

  1. उरई का विकास कितनी तेजी से हो रहा है यह तस्वीरों को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है।

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने