इंडिया पब्लिक लाइव tv xyz न्यूज
रामपुरा ,जालौन
जन्माष्टमी के अवसर पर विकास खंड रामपुरा की समस्त गौशालाओं में गायों का पूजन कर उन्हें गुड़, फल व हरी घास पत्ती खिलाकर पूजन किया गया
जन्माष्टमी के अवसर पर विकासखंड रामपुरा क्षेत्र में संचालित समस्त गौशालाओं में तहसील स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, स्थानीय कर्मचारी तथा ग्राम प्रधानों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने से पूर्व गायों का पूजन कर माल्यार्पण किया गया व उनकी आरती करके मिष्ठान गुण फल एवं हरी घास खिलाई गई,,उप जिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार पाल , प्रभारी खंड विकास अधिकारी रामपुरा पवन कुमार पटेल (पीसीएस) , अजीत सिंह सेंगर ब्लॉक प्रमुख रामपुरा ने ग्राम मई की गौशाला में पहुंचकर गायों का पूजन व माल्यार्पण करके आरती की तथा गुड़ मिष्ठान फल इत्यादि खिलाये l ग्राम पंचायत जगम्मनपुर ,हमीरपुरा, उदोतपुरा जागीर ,मानपुरा, चंदावली मजीठ सहित विकासखंड की लगभग समस्त गौशालाओं में ग्राम प्रधान एवं सचिव व ग्रामीणों द्वारा एवं कई गौशालाओं में पशु चिकित्सक डा. के के द्विवेदी, नगर पंचायत रामपुरा में चेयरमैन गायत्री वर्मा एवं ऊमरी नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कान्हा गौशाला में गायों का पूजन कर माल्यार्पण करके गुड़ हरी घास फल इत्यादि खिलाए गए l इस अवसर पर उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार पाल ने कहा कि गाय पशु के रूप में हम सबका कल्याण करने वाली साक्षात देवी है , इसके दूध में स्वर्ण तत्व विद्धमान होते हैं जो प्रत्येक उम्र के लोगों के लिए अमृत के समान गुणकारी है l ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि गाय के शरीर से हर समय सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है एवं गाय का गोबर एवं गोमूत्र असंख्य गुणो से युक्त एवं बहुत प्रभावशाली कीटनाशक है l जहां जहां गौमूत्र का छिड़काव अथवा गोबर लेपन होता है वह भूमि देव स्थल की भांति पवित्र हो जाती है l