भाजपा के सबसे ज्यादा 12 सांसद, विधायकों पर है महिलाओं के साथ रेप के मुकदमें दर्ज!

भाजपा के सबसे ज्यादा सांसद, विधायकों पर है महिलाओं के साथ रेप के मुकदमें दर्ज! सभी पार्टियों के कुल 48 सांसद विधायकों पर दर्ज हैं महिलाओ से सम्बंधित मुक़दमे!

नई दिल्ली.   देशभर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में 48 सांसद और विधायक आरोपी हैं। इनमें 45 विधायक और 3 सांसद हैं। यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआए) और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में दी गई है। इसके मुताबिक, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के 12 विधायक और सांसदों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के केस दर्ज हैं। पार्टी की बात करें तो इसमें भाजपा के सबसे ज्यादा 12 विधायक-सांसद हैं। इसके बात शिवसेना (7) और फिर टीएमसी (6) का नंबर आता है। कांग्रेस के 4 विधायक और सांसदों के खिलाफ ऐसे ही केस दर्ज हैं।



1580 विधायक-सांसदोंं के खिलाफ आपराधिक केस

- एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच ने 4896 मौजूदा सांसदों और विधायकों के इलेक्शन एफिडेविट्स में से 4845 की समीक्षा की। इनमें 776 सांसदों में से 768 के एफिडेविट्स और 4120 विधायकों में से 4077 के एफिडेविट्स शामिल हैं।

- रिपोर्ट के मुताबिक, 4845 सांसदों और विधायकों में से 1580 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 48 ऐसे हैं, जिन पर महिलाओं के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हैं।

किस राज्य से कितने सांसद/विधायक पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के केस:

राज्य सांसद/विधायक 

किस पार्टी से कितने सांसद/विधायक पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के केस: 

पार्टी सांसद/विधायक

  • बीजेपी 12 
  • शिवसेना 07
  • टीएमसी 06
  • टीडीपी 05
  • कांग्रेस 04
  • बीजेडी 04
  • निर्दलीय 03
  • जेएमएम 02
  • आरजेडी 02
  • डीएमके 02
  • सीपीएम     01
  • ______________
  • कुल        48

5 साल में किस पार्टी ने कितने ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया? 

पार्टी सांसद/विधायक 

  1. भाजपा 47
  2. बसपा 35
  3. कांग्रेस 24
  4. शिवसेना 22
  5. सपा         17 
  6. टीएमसी 12
  7. सीपीएम 12
  8. सीपीआई 10 
  9. आप 2
  10. निर्दलीय 118
  11. अन्य         148
  12. ______________________
  13. कुल         447


48 में से 3 विधायक के खिलाफ रेप का केस

- रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश से टीडीपी विधायक के जी सूर्यनारायण, गुजरात से बीजेपी के जेठाभाई जी. अहीर और बिहार से आरजेडी के गुलाब यादव ने रेप से जुड़े केस की जानकारी अपने एफिडेविट्स में दी। 

- इसी तरह, पिछले 5 साल में, मान्यता प्राप्त पार्टियों के 26 उम्मीदवारों ने रेप से जुड़े केस दर्ज होने की जानकारी दी

कमलनाथ ने कहा था : भाजपा के 20 नेता रेप के आरोपी, इसका नाम बलात्कार जनता पार्टी कर दें 

- कठुआ और उन्नाव रेप मामलों के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला था। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा था, "मैंने कहीं पढ़ा है कि भाजपा के 20 नेता ऐसे हैं जिन पर दुष्कर्म के आरोप हैं, ये जनता को सोचना चाहिए कि इसका नाम बदलकर बलात्कार जनता पार्टी रखना चाहिए।"

- कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा था, "भाजपा के नारों को देश की जनता अब यूं कहती है... मेक इन इंडिया- रेप इन इंडिया, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ- बेटी छिपाओ, बलात्कारियो से बचाओ... देश बदल रहा है- बेटियों के साथ रोज रेप हो रहा है... स्टार्ट अप इंडिया- रोज ब्रेक हो रही बहन-बेटियां... अबकी बार -नारी की इज्जत रोज हो रही तार-तार।"

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने