जिलाधिकारी जालौन के सख्त तेवरों के बाद उपजिलाधिकारी कालपी ने सीओ कालपी समेत आला अधिकारियों व सचिव व लेखपालों के साथ बैठक कर गौवशों के संरक्षण के लिये दिये अधिनिष्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश

 कालपी जालौन 

✍🏻 *जिलाधिकारी जालौन के सख्त तेवरों के बाद उपजिलाधिकारी कालपी ने सीओ कालपी समेत आला अधिकारियों व सचिव व लेखपालों के साथ बैठक कर गौवशों के संरक्षण के लिये दिये अधिनिष्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश*

✍🏻 *गौवंश से यदि कोई सड़क दुघर्टना होती है तो उसके लियें सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी होंगे जिम्मेदार बोले एसडीएम कालपी*

✍🏻 *गौशालाओं में दिखाने के लिये चूनी और चोकर है पर उन्हें खिलाया नहीं जा रहा है इसमें सुधार लाये बोले एसडीएम सुशील कुमार*

✍🏻 *कालपी नगर, जोल्हूपुर मोड़,बबीना,कदौरा में अभी भी गौवंश सड़क पर दिखाई दे रहे हैं इन्हें रोके नहीं तो कार्यवाही के लिये रहे तैयार*

✍🏻 *प्राइवेट गौवंश व गौशालाओं के गौवंश सड़क के किनारे दिखा यदि कोई दुर्घटना हुई तो सम्बंधित पर कार्यवाही होगी*                                                               

✍🏻 *गौशालाओं में कीचड़ की समस्या है इसे दूर करें तथा गौवंशो की टैगिंग व टीकाकरण कराने के दिये निर्देश*
                कालपी - जनपद जालौन में लगातार हो रही गौवंशों से दुर्घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी जालौन के सख्त तेवरों के चलते उपजिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत तहसील क्षेत्र के आला अफसरों के साथ बन्द हाल में बैठक कर गौवंशों के संरक्षण व संवर्धन को लेकर पेंच कसते हुये लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्यवाही की चेतावनी दी।
    
शनिवार को तहसील दिवस समाप्त के उपरान्त उपजिलाधिकारी सुशील कुमार ने तहसील क्षेत्र के महेवा व कदौरा विकास खण्ड के साथ नगर पालिका परिषद कालपी व नगर पंचायत कदौरा के आला अधिकारियों ग्राम सचिव व लेखपालों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिये कि यदि गौवंश सड़क पर दिखाई दिया तथा कोई दुर्घटना हुई तो उसके लिये सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी जिम्मेदार होंगे तथा कार्यवाही के लिये तैयार रहें। उन्होंने कहा कि सड़क पर गौवंश दिखा तो ये नहीं सुना जायेगा कि यह गौशाला का नहीं है प्राइवेट गौवंश है। उन्होंने गौशालाओं की व्यवस्थाओं के सुधार के निर्देश देते हुवे कहा कि गौशालाओं में चूसनी और चोकर रखा तो है पर वह दिखाने के लिये है उन्हें खिलाया नहीं जा रहा है सुधार लाने की बात कही। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार ने कालपी नगर,जोल्हूपुर मोड़,बनीना,कदौरा आदि सड़क के किनारे के गांव में गौवंश अभी भी सड़क पर दिखते हैं जिन्हें डूयूटी पर लगाया गया वह भी लापरवाही कर रहे है। ग्राम सचिव व लेखपाल जिम्मेदारी को समझे तथा जो सफाई कर्मचारी लापरवाही करें उसकी शिकायत कर कार्यवाही की बात कही। उन्होंने क्षेत्राधिकारी से भी अनुरोध किया कि आपकी पुलिस की जहां डूयूटी लगी होती है वहां गौवंश सड़क पर बैठा होता है उसे हटाने का प्रयास भी नहीं करते सहयोग करने की बात कही। गौशालाओं में कीचड़ की शिकायतें आ रही है साफ सफाई के निर्देश दिये।इसके अलावा पशु चिकित्सकों से उन्होंने कहा कि गौवंशो की टैगिंग व टीकाकरण कराने पर जोर दिया। इस दौरान तहसीलदार अभिनव त्रिपाठी, नायाब तहसीलदार तारा शुक्ला,नीलमणि,सन्दीप मिश्रा बीडीओ महेवा,सर्वेश कुमार बीडीओ कदौरा,अखिलेश सचान,ईओ अवनीश शुक्ला समेत बड़ी संख्या में ग्राम सचिव व लेखपाल मौजूद रहे।*
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

*रिपो-ज्ञानेन्द्र मिश्रा (अध्यक्ष) डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब एंव तहसील प्रतिनिधि जनसन्देश टाइम्स कालपी*
*मो0-9415926085,8840756895*

✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने