अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर पूर्व बार संघ अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि
उरई जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रदुम कुमार श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ताओं में शोक छा गया
गुरुवार को राजेंद्र प्रसाद रावत सभागार कक्ष में अधिवक्ताओं की शोक सभा हुई जिसमे सभी ने पूर्व अध्यक्ष को श्रद्धांजलि दी जिला जिला न्यायाधीश लल्लू सिंह ने कहा की पूर्व अध्यक्ष मिलनसार और अच्छे अधिवक्ता थे उनके निधन से अपूर्णीनीय क्षति हुई है!
वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर कई संस्मरण सुनाए शोक सभा में मौजूद अधिवक्ता ओ ने दो मिनिट का मोन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की
इस दौरान जज अंचल लवानिया मनोज कुमार गौतम शिवकुमार अमृता शुक्ला प्रमोद कुमार गुप्ता डॉ अवनीश कुमार चंद्रभान सिंह अधिवक्ता जिला बार संघ अध्यक्ष गिरीश कुमार श्रीवास्तव महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राजावत रघुनाथ दास बिश्नोई कर्म क्षेत्र अवस्थी राजेश चतुर्वेदी वीरेंद्र चतुर्वेदी उदय शंकर द्विवेदी भारत कुमार यादव विश्व दीप राव हेमंत द्विवेदी धीरेंद्र तिवारी नेहा निरंजन देवेंद्र तोमर रोहित शर्मा गया प्रसाद रविरंजन अतर यादव शेवेंद्र सेंगर योगेन्द्र पाल गोविंद भदारी शोरभ सोनी शिवकुमार गिरी शंकर बृजेंद्र राजावत राजेश तिवारी रामकुमार पटेल ऋषि पटेल दिनेश कुमार आफताब अहमद अजय पांडे जीतू भदोरिया श्याम जी सुरेश गौतम उदय नारायण श्रीवास्तव अरुण कुमार श्रीवास्तव संतोष साहू विकास श्रीवास्तव प्रधुम सिरोठिया निकेतन आलम बैग बृजेंद्र कुशवाहालोकेंद्र कुशवाहा राज निखत अंशुमान दीक्षित पंकज कुमार आलोक दिक्षित आदि रहे
https://youtu.be/0Q-KOZS68CE?si=lxftrrKU_1L7p2RK