जनपद जालौन के तीन अलग-अलग ट्रांसफार्मरों में आकाशीय बिजली गिरी

 तीन अलग-अलग ट्रांसफार्मरों में आकाशीय बिजली गिरी



 कालपी जालौन


 रविवार की शाम को बादलों की गरज के साथ बरसात तथा आकाशीय बिजली गिरने का असर कालपी में दिखाई दिया नगर के तीन अलग-अलग स्थानों में स्थापित भारी क्षमता के विद्युत ट्रांसफार्मर में आकाशीय बिजली गिर गई फल स्वरुप विभाग के कर्मचारियों ने दो ट्रांसफार्मरों को ठीक कर दिया जबकि  एक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया


 बिभागीय सूत्रों के अनुसार शाम 4 -5 बजे के दौरान कालपी में आकाशीय बिजली गिरी जिसमें दीवान आलिया उदनपुरा तथा नये दुर्गा मंदिर के पीछे हरी गंज में लगे 400- 4 00 केवीए क्षमता के विद्युत ट्रांसफार्मरों में आकाशीय बिजली गिरने से तगड़ा फाल्ट आ गया परिणाम स्वरूप आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों की बिजली गुल हो गई  इसी प्रकार नगर के अदल सराय पाहूलाल मंदिर के पास स्थापित जल संस्थान के ट्यूबवेल में लगे 63 केवीए  क्षमता का विद्युत ट्रांसफार्मर में भी आकाशीय बिजली गिर पड़ी  आकाशीय बिजली गिरने से 63 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर क्षतिगस्त है गया जिससे पानी की आपूर्ति ठप हो गई सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी आदर्श राज  के निर्देश पर अवर अभियंता अमन खान की देख रेख में विभागीय कर्मचारियों अजय कुमार निगम, इसरार ख़ान, रिंकू पोरवाल, दिलीप कुमार ने उदनपुरा मोहल्ले में पहुंचकर दीवान ओलिया के पास 400 केवीए क्षमता के  ट्रांसफार्मर फॉल्ट को ठीक किया इसी प्रकार हरीगंज  के पास स्थित 400 केवीए क्षमता के विद्युत ट्रांसफार्मर के सही कर दिया विभागीय सूत्रों के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से बड़ी क्षमता के दोनों ट्रांसफार्मर फुरने से बाल बाल बच गए हैं जब कि ट्यूबवेल नंबर 9 का 63 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है इसे बदलने के लिए कार्रवाई शुरू हो जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने