सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज विवेचना जारी

सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कालपी (जालौन)।  स्थानीय नगर के हाईवे में बेकाबू ट्रक की टक्कर लगने से बुलेरो कार क्षतिग्रस्त हो गई थी तथा सवारियां बाल बाल बच गई थी। पीड़ित पक्ष के द्वारा ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस संबंध में वादी हंसलाल निवासी ग्राम ददरी मिश्रीपुर थाना कुरारा हमीरपुर ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 7-7-2025 की दोपहर ढाई बजे प्रार्थी बुलेरो कार से वनखंडी देवी मंदिर दर्शन करने जा रहा था। तभी आलमपुर तिराहे के समीप तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बुलेरो कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा बच्चे बाल बाल बच गए। हमारे ससुर ने दुर्घटना करने वाले ट्रक का पीछा किया तो ट्रक ने उनकी भी गाड़ी में बगल से टक्कर मार दी। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है उक्त प्रकार की विवेचना उपनिरीक्षक शोलेश कुमार के द्वारा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने