उपजिलाधिकारी कालपी ने किया उर्वरक बिक्री दुकानों का औचक निरीक्षण
उर्वरक की कालाबाजारी न करने के दिये दुकानदारों को सख्त निर्देश
कालपी (जालौन) बुधवार को उपजिलाधिकारी कालपी की अगुवाई में उर्वरक की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विक्रेताओं को कालाबाजारी न करने की नसीहत दी गई।
विदित हो कि खरीफ की फसलों की बुबाई का समय चल रहा है ऐसे में खाद की मांग अधिक रहती है जिसके चलते खाद बिक्रेता तय मूल्य से अधिक कीमत पर बेचने लगते हैं जिसकी शिकायत मिलने पर बुधवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार की अगुवाई में कृषि विभाग की टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मोहन खाद भण्डार सहित कई दुकानों में छापेमारी की जिसमें स्टाक के साथ बिक्री रजिस्टर भी चैक किया गया। इस दौरान टीम को ऐसी कोई गड़बड़ी नहीं मिली लेकिन फिर भी उन्होंने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि तय मूल्य से अधिक कीमत पर खाद बेची तो कडी कार्यवाही की जाएगी जिसमें लाईसेंस निरस्तीकरण के साथ मुकदमा दर्ज कराने की भी चेतावनी दी गई।