अविवाहित को बहला फुसलाकर भागने पर पड़ोसी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अविवाहित को बहला फुसलाकर भागने पर पड़ोसी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कालपी(जालौन)। नगर के एक मुहल्ले में 20 वर्षीय अविवाहित युवती को घर से जेवरात तथा नगदी सहित गायब होने के मामले में पीड़ित पिता के द्वारा कालपी कोतवाली में आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। नगर के मोहल्ला उदनपुरा निवासी वादी पिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थी की 20 वर्षीय पुत्री दिनांक 6-7-25 की रात में घर से कहीं चली गई थी, पुत्री को बहुत ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित के घर की अलमारी में रखे 50 हजार की नगदी व जेवरात भी नहीं थे। उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री पड़ोस में रहने वाले आरोपी युवक अनस से मोबाइल में अक्सर बात करती थी। वादी ने कहा कि प्रार्थी की पुत्री को आरोपी अनस बहला फुसलाकर ले गया। वादी ने अनस व उसके साथी के विरुद्ध कार्रवाई करने, नगदी व जेवरात को बरामद करने की प्रार्थना की है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने