अब्दुल कलाम फाउंडेशन के द्वारा 27 जुलाई को टेलेंट हंट परीक्षा का होगा आयोजन
कालपी (जालौन) बुधवार को शैक्षणिक संस्था डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम फाउंडेशन ट्रस्ट की मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में संस्था द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, और पर्यावरण जागरूकता अभियान के लिए कार्य को सर्वोपरि रख कर अपने अभियान को जारी रखने का निर्णय लिया गया।
संस्था के सचिव इंजीनियर फैजान दीवान ने बताया कि फाउंडेशन ने कालपी नगर में कोचिंग संस्थान स्थापित किया जिसमें नगर के विद्यार्थियों को हर सत्र में मुफ्त शिक्षा दी जाती रही है। निकट भविष्य में भी दी जाती रहेगी। फाउंडेशन ने इस साल भी शिक्षा के अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए कालपी नगर में विद्यार्थियों को मौका देते हुए हर साल की तरह इस साल भी टैलेंट हंट परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया है। टैलेंट हंट परीक्षा 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को इस्लामिया स्कूल जुलैहटी कालपी में आयोजित की जाएगी। मीटिंग में फाउंडेशन के सेक्रेटरी इं. फ़ैज़ान दीवान, नूर मुहम्मद अशरफी सेंटर मेनेजर, आसिफ क़ुरैशी , इम्तियाज़ अहमद, महमूद मास्टर , ख़ालिद अंसारी मास्टर , शबाहत हुसैन मास्टर , मोहम्मद फ़ैज़ अंसारी, मोहम्मद ज़िया अंसारी, निज़ाम अंसारी आदि मौजूद रहे।