छोँक (कालपी) अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कालपी जालौन 

अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपए की मांग कर उत्पीड़न करने के मामले में पीड़ित विवाहित 
महिला के द्वारा पति समेत ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध सुसंगत संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की विवेचना करने में जुट गई है। 

उक्त संम्बंध में वादिनी रोशनी पत्नी अजय कुमार पुत्री प्रेमचंद निवासी ग्राम छौक थाना कालपी में स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुये अवगत कराया है कि दिनांक 30-04 -2018 को अजय कुमार जाटव पुत्र कृष्ण कुमार जाटव निवासी मोहल्ला राम चबूतरा कालपी के साथ हुआ था। प्रार्थिनी के पिता ने अपनी समार्थय के मुताबिक लगभग 5 लाख की शादी की थी। जिसमें 3 लख रुपए नगद तथा 2 लाख रुपये का सामान उपहार स्वरूप दिया था। उसके  दो बच्चे हुए हैं।प्रार्थिनी के पति अजय कुमार पुत्र कृष्ण कुमार व अरविंद कुमार पुत्र कृष्ण कुमार तथा संध्या, शोभा पुत्रीगण कृष्ण कुमार निवासीगण  मोहल्ला राम चबूतरा ने शादी के 1 वर्ष बाद अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। इस संबंध में सन 2023 में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। जिस पर रिश्तेदारों ने मध्यस्थता करते समझौता कर दिया था। प्रार्थिनी अपनी ससुराल में पुनः रहने लगी। दिनांक 18-06-2025 की रात करीब 11 बजे मुहल्ला आलमपुर में पति अजय कुमार ने  नशे में धुत होकर प्रार्थिनी के साथ मारपीट कर दी तथा एक लाख रुपये लाने को कहा। ससुर,देवर व नंन्द ने प्रार्थिनी को घर से निकाल दिया और एक लाख रुपए लाने को कहा। रुपया न लाने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया है।इस मामले की बिबेचना उपनिरीक्षक ममतेश कुमारी को सौंपी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने