संक्रामक रोगों से बचने के लिए चला स्वच्छता अभियान ग्राम प्रधान ने स्वयं लगाई झाड़ू

संक्रामक रोगों से बचने के लिए चला स्वच्छता अभियान 
ग्राम प्रधान ने स्वयं लगाई झाड़ू
जगम्मनपुर ,जालौन। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत सफाई व्यवस्था को बेहतर करने लिए एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु ग्राम पंचायत जगम्मनपुर में मुख्य बाजार सहित गांव में साफ सफाई अभियान चलाया गया ।
विकास खंड रामपुरा के ग्राम पंचायत जगम्मनपुर में ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम के मार्गदर्शन में जगम्मनपुर मुख्य बाजार एवं गांव के रास्ते की स्वच्छता कराई गई । गलियों में जमा हो रहे कचरे को एकत्रित कर भरवाया गया व नालियों की साफ सफाई कराई गई। मुख्य बाजार में हुसेपुरा रोड पर नाली व रास्ते में बृहद सफाई अभियान चलाया गया। अपनी देखरेख में सफाई करवा रहे जगम्मनपुर ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ने कहा इस तरह के अभियान से लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता आती है एवं स्वच्छता से बीमारियां कोसों दूर नजर नहीं आती हैं । प्रधान ने स्वयं झाडू पकडते हुए सफाई कर लोगों को जागरुक किया है कि सारे रोगों की एक दवाई सफाई सफाई सफाई उन्होने कहा कि यदि हम लोग न गंदगी करें और न ही किसी को गंदगी करने दें तो निश्चित ही स्वच्छता रहेगी और स्वच्छता रहने से हम सभी निरोगी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने