जोल्हूपुर- कालपी में योग शिविरों के आयोजनों में नागरिकों ने की सहभागिता
कालपी (जालौन)
रिपोर्ट सुरेन्द्र राठौर
सोमवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों एवं आयुष हेल्थ एंड फिटनेस सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में जोल्हूपुर तथा कालपी योग शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में सैकड़ा भर ग्रामीणों तथा नागरिकों ने भाग लेकर योग के लाभों की जानकारी प्राप्त की।
श्री जा गार्डन के परिसर में आयोजित योग शिविर में डॉ. शैलजा पटैरिया चिकित्साधिकारी आयुर्वेद, तथा योग शिक्षकों शिवानी दीक्षित एवं अमित कुमार द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षकों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान तकनीकों का अभ्यास करवाते हुए योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर ग्रामीणों के अलावा के भूपेंद्र सिंह सेंगर (प्रधान प्रतिनिधि), रूप सिंह चंदेल, रामहेत विश्वकर्मा, जगराम कुशवाहा एवं राजू सिंह ने भी सक्रिय सहभागिता की तथा ग्रामीणों को नियमित योग अभ्यास के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना तथा योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना रहा। इसी प्रकार यमुना नदी के किनारे स्थित बांके बिहारी धाम के परिसर में लगातार दूसरे दिन भी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूर्णिमा चटर्जी तथा नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव के साथ योग शिक्षकों तथा नागरिकों ने हिस्सा लिया।