एसडीओ का बदायूं के लिए तबादला होने पर हुए रिलीव

कालपी(जालौन)। बीते 4 वर्षों से विद्युत विभाग कालपी में उपखंड अधिकारी के पद पर कार्यरत इंजीनियर आदर्श राज का स्थानांतरण बदायूं जनपद के लिए हो गया है। आदेश का अनुपालन करते हुए वह कालपी से कार्य मुक्त भी हो गए हैं। 


विदित हो कि 4 वर्ष पहले जून 20/21 में आदर्श राज कालपी के उपखंड अधिकारी बने थे। चार वर्षो के दौरान आदर्श राज के नेतृत्व में विभाग के द्वारा विद्युतीकरण का कार्य कराया गया। पावर कॉरपोरेशन लखनऊ के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी आदर्श राज का स्थानांतरण जनपद बदायूं के लिए हो गया है। स्थानांतरित उपखंड अधिकारी के स्थान पर अभी किसी की भी तैनाती नहीं हुई है। फिलहाल कुठौंद के एसडीओ सुनील सिंह को कालपी एसडीओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। कालपी आकर उन्होंने विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने