हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल इकाई कालपी ने असहायों को बाँटे कम्बल खिले चेहरे
रिपोर्ट :- सुरेन्द्र राठौर कालपी
कालपी (जालौन) : गैर राजनीतिक संगठन हिंदुस्तान व्यापार मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक माननीय डा. अरशद खान के निर्देशानुसार जनपद जालौन जिला अध्यक्ष वहीद खान उर्फ लाला भाई के नेतृत्व मेँ नगर के मुख्य चौराहा मुन्ना फुल पावर चौराहे पर गरीब व असहायों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें संगठन के बुंदेलखंड प्रभारी डा. मूवीन खान ने मुख्य अतिथि के रूप में सिरकत की वहीं अति विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रदेश प्रवक्ता नईम अहमद, जनपद हमीरपुर नगर अध्यक्ष हमीद खान, समाजसेवी फ़खरुद्दीन, मंडी समिति अध्यक्ष कालपी शिशु यादव सहित उप-जिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह द्वारा बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसी क्रम में संगठन द्वारा बाँटे गये लगभग एक सैकड़ा गरीब व असहयों को कंबल वितरण से उनके चेहरे खिल उठे। इस शुभ मौके पर नगर अध्यक्ष मलखान सिंह यादव, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा सायरा बानो, नगर उपाध्यक्ष उमर अंसारी उर्फ़ पप्पू सभासद व सुरेंद्र सिंह राठौर,महासचिव सैयद अजीज अहमद उर्फ गुड्डू सभासद, सचिव शंकर यादव, कोषाध्यक्ष गुलाम हुसैन, संगठन मंत्री इम्तियाज अंसारी,संगठन मंत्री बबलू यादव,महामंत्री विवेक दुबे, समाजसेवी राजेश गौतम,शौकत अली,इरशाद खान आदि संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित नगर व क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।