कन्या प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा की निपुण छात्रा श्रष्टि का विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा सत्र 2025-2026 में हुआ चयन, निपुण असेसमेंट में भी विद्यालय हुआ निपुण घोषित।
माधौगढ़ विकास खण्ड में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा अपने उत्क्रष्ट भौतिक व शैक्षणिक वातावरण के लिए हमेशा से जनपद का उत्क्रष्ट विद्यालय रहा है विद्यालय के प्राधानाध्यापक श्री वीर सिंह कुशवाह जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में विद्यालय में कार्यरत व नवोदय व विद्याज्ञान परीक्षा के लिए नोडल शिक्षक उपेंद्र सिंह प्रजापति के उत्क्रष्ट निर्देशन व अंशुमान द्विवेदी जी (स०अ०)व अबलाख सिंह जी(स०अ०) के सहयोग से विद्यालय की कक्षा 5 की छात्रा श्रष्टि पुत्री जितेंद्र प्रताप सिंह का चयन विद्याज्ञान परीक्षा 2025-2026 में हुआ है इससे पूर्व भी एक छात्रा का चयन विद्याज्ञान परीक्षा में हो चुका है। विद्याज्ञान परीक्षा के अतिरिक्त नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए भी नोडल शिक्षक उपेंद्र सिंह प्रजापति जी व सहयोगी अंशुमान द्ववेदी जी व अबलाख सिंह जी निरंतर छात्राओं का मार्गदर्शन व उक्त परीक्षा की तैयारी में लगे हुये हैं विद्यालय की अन्य छात्राएं भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभी से निरंतर तैयारी कर रहीं है जो विद्यालय के आगामी भविष्य के लिए शुभ संकेत है आज विद्यालय न केवल अपनी उत्क्रष्ट भौतिक व उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण के लिए जाना जाता है अपितु नवोदय /विद्याज्ञान जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए योग्य छात्राओं की नर्सरी के लिए जाना जाता है विद्यालय की कक्षा 1 व कक्षा 2 की छात्राओं ने भी डायट पिण्डारी द्वारा डी०एल०एड प्रशिक्षुओं के द्वारा आयोजित की गयी निपुण असेसमेंट (भाषा व गणित विषय के बुनियादी कौशल पर आधारित)परीक्षा शत प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है तत्पश्चात विद्यालय को पुनः एक बार फिर निपुण विद्यालय घोषित किया गया है।नवोदय व विद्याज्ञान के नोडल शिक्षक उपेंद्र सिंह प्रजापति द्वारा विद्याज्ञान र्
प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्रा श्रष्टि को गिफ्ट व पुरस्कार व आशीर्वाद देकर निकट भविष्य में आने बाली नवोदय परीक्षा के लिए कड़ी मैहनत करने के शुभकामनाएं प्रेषित की व विद्यालय टी अन्य छात्राओं को भी श्रष्टि से प्रेरित होकर भविष्य मैं विद्याज्ञान /नवोदय के लिए अभी से निरंतर प्रयास व मेहनत करने लिए कहा।विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री वीर सिंह कुशवाह जी व विद्यालय प्रवंध समिति के अध्यक्ष जी(श्री उमाशि राठौर ) जी के द्वारा सभी निपुण छात्राओं को गिफ्ट व फोटोशूट करवाकर उनका उत्साह वर्धन किया। इ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री वीरसिंह कुशवाह जी सहायक अध्यापक उपेंद्र सिस
प्रजापति जी, अंशुमान द्ववेदी जी(स०अ०) ,अबलाख सिंह जी (स०अ०) , विद्यालय प्रवंध समिति अध्यक्ष श्री उमाशंकर राठौर जी आदि उपस्थित रहे।