*🅱️BIG ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन के कोंच से*
🛑 *यूपी पुलिस का कोतवाल जनपद जालौन में फिर आया सुर्खियों में*
*🛑 योगी आदित्यनाथ सरकार की छवि को धूमिल कर रहा कोंच कोतवाल, जालौन पुलिस पर खड़े कर रहा सवाल.???*
🛑 *पत्रकारिता का चोला ओढे़ पुराना मोटरसाइकिल चोर और कोंच कोतवाल का याराना हुआ उजागर*
🛑 *पत्रकार पर दर्ज फर्जी FIR की खबर चलते ही खिसियाया पुराना मोटरसाइकिल चोर*
🛑 *फर्जी FIR पर लिखी गवाही दिलशाद, अमन से तय हुआ कि जुआ और सट्टे का सरगना पुराना मोटरसाइकिल चोर अशफाक खां उर्फ बल्लू के इशारे पर ही कोतवाल ने दर्ज की है फर्जी FIR*
🛑 *कोंच कोतवाल ने पत्रकार पर दबाव बनाने के लिए होमगार्ड की चढ़ाई बली, मोटरसाइकिल चोर के भतीजे अमन दिलशाद को गवाह बनकर दर्ज की फर्जी FIR*
🛑 *सूत्रों की माने तो कोंच कोतवाल अरुण कुमार राय के ऑफिस एवं आवास पर पुराने मोटरसाइकिल चोर का कई घंटे तक चलता है बैठकों का दौर*
🛑 *जुआ सट्टे का संरक्षण दाता असफाक उल्ला खां उर्फ बल्लू के अड्डों पर बीते तीन दिन पूर्व SOG पुलिस ने मारा था छापा*
🛑 *कोंच कोतवाल द्वारा पत्रकार पर दर्ज फर्जी FIR में लिखे गवाह मोटरसाइकिल चोर के भतीजे दिलशाद और अमन के घर SOG पुलिस ने की थी छापामार कार्रवाई*
🛑 *पीड़ित पड़ोसी महिला द्वारा जुए की अड्डे की शिकायत पर कोंच कोतवाल ने मोटरसाइकिल चोर से की थी गुडविल*
🛑 *दिलशाद अमन के भाई सद्दाम खां के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर कोतवाल ने बचाई अपनी खाल*
🛑 *कोंच कोतवाल अरुण कुमार राय ने खिसियानी बिल्ली खंभा नोचें की कहावत को किया चरितार्थ*
🛑 *निष्पक्ष पुलिस अधिकारी DIG कलानिधि नैथानी और जालौन SP से हम सभी मीडिया साथियों की मांग,*
🛑 *जुआ सट्टे का सरगना पुराना मोटरसाइकिल चोर असफाक उल्ला खां उर्फ बल्लू और कोंच कोतवाल अरुण कुमार राय की अपने ईमानदार अधिकारी एवं गोपनीय एजेंसियों से कराई जाए जांच*
*शेष खबर साक्ष्यों एवं सबूतों के साथ पढ़े अगले अंक में..*
🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑
___________________________________
*उपदेश टाइम्स &इंडिया पब्लिक लाइव टीवी XYZ न्यूज़*
*रवि कान्त कुशवाहा* 9044505739
___________________________________
Tags:
crime news jalaun