सड़क किनारे आंशिक टूटी पड़ी लावारिस मोटरसाइकिल
रामपुरा थाना अंतर्गत माधौगढ़ रोड पर नहर से लगभग 500 मीटर पहले सड़क किनारे एक लावारिस मोटरसाइकिल नंबर पीवी 05 AG 8706 पड़ी दिखाई दी , पास में टूटा हेलमेट चप्पल ,ംएक लीला बैग भी पड़ा था । मोटरसाइकिल के इर्द गिर्द किसी का दिखाई ना देना किसी घटना या दुर्घटना की ओर इंगित कर रहा था ।खबरनवीसों को जब इस विषय में जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने घटना स्थल पर जाकर खोज प्रारंभ की तो पता चला की कोई बेवड़ा शराबी नशे में धुत हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में वेसुध पड़ा है । अस्पताल स्टाफ द्वारा उसे जिस कमरे में लिटाया गया था उसे कमरे में शराबी द्वारा उल्टियां किए जाने से पूरा कमरा गंदगी एवं दुर्गंध से भरा था इसलिए उस समय शराबी की पहचान नहीं हो सकी । अनुमान लगाया जाता है कि उक्त मोटरसाइकिल का संबंध इसी शराबी से होगा । रामपुरा थाना पुलिस ने सूचना पा घटना स्थल पर जाकर मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर अस्पताल में पडें शरावी की शिनाख्त की कार्रवाई कर दी । बाद में पता चला कि स्वास्थ्य केंद्र में बेसुध पड़ा उक्त शरावी ग्राम भिटौरा जगम्मनपुर का है जो माधौगढ़ में निवास करता है।