जालौन में एक हफ्ते से 19वर्षीय युवती लापता
2 दिन की कार्यवाही में जालौन पुलिस ढूढ़ने में हुई नाकाम
माधोगढ़ जालौन
जालौन में एक हफ्ते से 19वर्षीय युवती लापता परिजनों ने रिश्तेदारी व जान पहचान में खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला माधोगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम कि 19 वर्षीय bsc2ndyear कि छात्रा हुई लापता
परिजनों ने दिनांक 18/9/2024 को लिखित तहरीर देकर अज्ञात ब्यक्ति के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने कि शिकायत कि है
पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है सभी एंगल से जांच की जा रही है परन्तु दो दिन कि कार्यवाही में युवती का कहीं कोई पता लगाने में पुलिस नाकाम दिख रही है