पंचनद संगम तीर्थ से सोमवार को निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा

पंचनद संगम तीर्थ से सोमवार को निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा

 संवाद सूत्र जालौन 
जगम्मनपुर, जालौन । बुंदेलखंड के श्रेष्ठतम संगम तीर्थ पंचनद से १२अगस्त सोमवार को विशाल व भव्य कांवड़ यात्रा निकलेगी ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पंचनद धाम कावड़ यात्रा के आयोजन सत्येंद्र सिंह राजावत जायघा (रामपुरा) ने बताया कि पंचनद पांच पवित्र नदियों (यमुना चंबल सिंध क्वारी पहूज) का विश्व में एकमात्र संगम स्थल है। जंगल एवं हमेशा से दस्यु प्रभावित रहे पंचनद तीर्थ को देश के अन्य तीर्थ स्थलों की तुलना में वह ख्याति प्राप्त नहीं हो सकी जिसका यह हमेशा हकदार रहा है। इस संगम स्थल का पुराणों में भी विवरण आया है । यहां साधना करके भगवान विष्णु ने शिवजी से सुदर्शन चक्र प्राप्त किया था । यह महासंगम शिव साधना का प्रभावशाली तीर्थ स्थल है , यहां साधना करने पर उसका 100 गुना अधिक फल प्राप्त होता है । क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से इस पवित्र पंचनद संगम स्थल से श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त को विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव के लगभग 400 कांवडिया सुबह 5:00 बजे से पंचनद संगम पर एकत्रित होकर 7:30 बजे तक पवित्र जल भरेंगे एवं सिद्ध संत श्री बाबा साहब महाराज की पूजा अर्चना करके समस्त कावड़ यात्री समूह बनाकर जगम्मनपुर से होते हुए अपने-अपने गांव में अथवा अपनी श्रद्धानुसार शिव मंदिरों में जल चढ़ाएंगे । रामपुरा नगर के प्रमुख व्यापारी अवध बिहारी गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक कावड़ यात्री से न्यूनतम सहयोग राशि लेकर कावड़ तैयार करवाई गई है एवं सभी कावड़ यात्रियों को एक जैसे बस्त्र व एक डंडा प्रदान किए जाएंगे । कावड़ यात्रा के आगे आगे डीजे के माध्यम से भक्तिमय संगीत गूंजेगा एवं जगह जगह पुष्प वर्षा करके कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने