आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा पूर्ण सुचिता एवं पारदर्शिता नकल विहीन सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्रों पर जायजा लिया।

जनपद उरई जालौन,

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा पूर्ण सुचिता एवं पारदर्शिता नकल विहीन सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्रों पर जायजा लिया।
जनपद में 13 परीक्षा केन्द्रों पर चल रही ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा‘‘ के दृष्टिगत निष्पक्ष,शांतिपूर्ण, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को नकलविहीन व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत प्रथम पाली में राजकीय इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज व गान्धी महाविद्यालय में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया, साथ ही इस दौरान सीसीटीवी कैमरा,कंट्रोल रूम, जैमर आदि का अवलोकन कर जायजा लिया गया। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए की परीक्षा को सुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करायें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा की सुचिता को प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में लगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक आदि अधिकारियों ने जनपद में कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा केन्द्रों पर दूसरे दिन सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने