*🅱️ बड़ी खबर जनपद जालौन से*🅱️
-----------------------------------------------------------
🐂 ग्राम पंचायत विलायाँ की गौशाला में भूख से तड़पते गौवंश, सढ़ा हुआ भूसा खाने को मजबूर गौवंश
🩸 उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कितने ही सख्त नियम बना दें परंतु गांव के प्रधान और सचिव कि भ्रष्टाचार की जड़ सूखने का नाम ही नहीं लेती भ्रष्टाचार का कीड़ा उनकी रग रग में बसता है, सरकार की योजनाओं को जनता तथा बेजुबानो तक हम नहीं पहुंचने देंगे ऐसी कसम जिले के कुछ ग्राम प्रधानों ने खा रखी है,
कुछ भाजपा सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हैं, क्योंकि इन पर जिले के आलाअधिकारियों के द्वारा शक्ति से कार्रवाई नहीं होती है
जिले के कुछ ग्राम प्रधान तो पत्रकारों को यह भी धमकी देते हैं कि चलाओ तुम कितनी खबर चलाओगे तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे
👉 बड़ा सवाल ............
.आखिर इतनी हिम्मत कहां से आती है इन ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिव के अंदर....
ऐसे भ्रष्ट और निकम्मे ग्राम प्रधान और सचिव पर क्यों नहीं करते जिले के आला अधिकारी कार्रवाई
ग्राम प्रधान भाजपा सरकार की योजनाओं को ठेंगा दिखाता ग्राम प्रधान बिलायाँ
ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की मनमानी से ग्राम पंचायत बिलायाँ की गौशाला में जल भराव और गंदगी की समस्या तथा गायों को खिलाया जा रहा सड़ा हुआ भूसा!
सड़े हुए भूसे को खाने के लिए मजबूर बेज़ुबान गोवंश,
भूख से तड़पते गोवंश,,
इंडिया पब्लिक लाइव tv xyz न्यूज़
रविकांत कुशवाहा