निराश्रित गोवंश की निरंतर देखभाल के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

जनपद जालौन, 22 अगस्त 2024 

निराश्रित गोवंश की निरंतर देखभाल के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने तहसील माधौगढ़ के रामपुरा कान्हा गौशाला व माधौगढ़ अस्थाई गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने गौ आश्रय स्थल में सरंक्षित गौवंशो को गुड़ खिलाया। 
निरीक्षण के दौरान गौशाला में व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रभागीय वनाधिकारी से समन्वय स्थापित कर छायादार पौधे रोपित कराएं जिससे आने वाले समय में छाया का उचित प्रबंध हो सके। गौशाला में भूसा, हरा चारा, छाया एवं पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित मिली। गौशाला में संरक्षित गौवंश व गौवंशो के छोटे-छोटे बछिया बछड़ों पर स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु पशु चिकित्सक नियमित उपचार हेतु भ्रमणशील रहे।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने