पंचनद न्यूज से विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन । अयोध्या में भगवान श्री राम के अभिषेक हेतु पंचनद तीर्थ क्षेत्र का पवित्र जल 14 जनवरी रविवार संक्रांति को प्रातः 8:00 बजे धर्मनगरी अयोध्या के लिए रवाना होगा ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रमुख समाजसेवी विजय द्विवेदी जगम्मनपुर में देते हुए बताया कि विश्वहिंदू परिषद के आह्वान पर विहिप जिला मंत्री आचार्य तेजस जी के नेतृत्व में पंचनद क्षेत्र के राम भक्तो का दल अयोध्या में भगवान श्री राम की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भगवान श्री राम के जलाभिषेक हेतु बुंदेलखंड के जनपद जालौन अंतर्गत जगम्मनपुर के निकट पंचनद संगम तीर्थ क्षेत्र का जल 14 जनवरी रविवार संक्रांति को पंचनद मंदिर कंजौसा से प्रातः 8:00 बजे रवाना होगा तदुपरांत 8:15 बजे जगम्मनपुर, 8:30 बजे रामपुरा, 9:00 बजे माधौगढ़, 9:15 बजे बंगरा, 9:45 बजे जालौन एवं 10 : 15 बजे उरई पहुंचेंगे वहां पंचनद जल कलश का पूजन उपरांत रवाना होकर 11:00 बजे कालपी, 11:30 बजे भोगनीपुर , मध्यान 12 : 15 बजे बारा, 12 :45 बजे रनिया, 1:15 बजे कानपुर ,2:15 बजे उन्नाव ,4:15 बजे लखनऊ ,5:15 बजे बाराबंकी शाम 7:00 बजे रामसनेहीघाट तथा रात्रि 8:00 बजे अयोध्या में प्रवेश करेगा,
अयोध्या के लिए रवाना होने वाले इस दल में विजय द्विवेदी जगम्मनपुर अरविंद सिंह भदोरिया , संतोष प्रजापत , पवन सीरोठिया एवं अंकुर सिंह जोधावत रामपुरा शामिल है ।पचंनद के जल को लेकर अयोध्या रवाना होने वाले भक्तों की टोली को भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्षा श्रीमती उर्विजा दीक्षित ने शुभकामनाएं ज्ञापित की है । इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से पंचनद जल कलश का पूजन एवं स्वागत किये जाने के कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त हुई है।