प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या,सीसीटीवी फुटेज से हुआ मामले का खुलास
प्रेम-प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी फुटेज से हुआ मामले का खुलासा
कुरारा में हत्या से मचा हड़कंप,हत्या करके हत्यारों ने सड़क में फेकी युवक की लाश,प्रेम प्रसंग के चलते हुई युवक की हत्या, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना..
कुरारा-: कस्बा व थाना कुरारा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं जहाँ प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी और उसके प्रेमी ने पहले पति की हत्या की और फिर उसें सड़क किनारे फेंक दिया ..। दरअसल डायल 112 को सूचना मिली थी कि बेरी तिराहे से चंद कदम दूर भारी भरकम गड्ढों में अचेत अवस्था में बड़े युवक पड़ा है 112 की टीम ने तो इसकी सूचना थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत युवक अवस्था में पड़े युवक को लोंगो की मदद से स्थानीय सीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया...। वही कस्बा में लोग दबी जुबान से हत्या की आशंका जता रहे थें।स्थानीय पुलिस ने जब आसपास लगें सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब घटना की असलियत पता चली..।पुलिस ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि बेरी रोड कस्बा कुरारा में एक गड्डे में श्रीकामता पुत्र छिद्दू उम्र 35 बर्ष निवासी वार्ड न0 9 कस्बा व थाना कुरारा का शव मिला जिसकी सूचना मृतक की पत्नी श्रीमती अंजू कबीर द्वारा दी गई कि उसका पति कामता शराब पीने का आदी था लड़खड़ाकर रोड के गड्डे में गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना कुरारा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त प्रकरण की जांच के दौरान सी0सी0टी0वी0 कैमरा व लोगो से पूछतांछ से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक कामता की हत्या मृतक की पत्नी श्रीमती अंजू व मृतक के टैक्टर चालक बीरेन्द्र कोरी के मध्य अवैध सम्बन्धो के चलते मृतक को उसी के घर में मारपीट कर हत्या करके चालक बीरेन्द्र सिंह द्वारा टैक्टर में लादकर ले जाकर बेरी रोड पर स्थिति पानी के गढ्डे में फेक दिया गया। जिसके सम्बन्ध में मृतक की बहन श्रीमती रानी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कुरारा पर मु0अ0स0-320/23 धारा-302/201/34 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है | दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।बताया जाता है कि कस्बा के वार्ड नंबर 9 के निवासी कामता प्रसाद अनुरागी उम्र 36 वर्ष पुत्र छिद्दू शनिवार की रात्रि करीब 12:00 बजे अपने ट्रैक्टर चालक वीरेंद्र के साथ ट्रैक्टर में बैठकर बेरी तिराहे में आया था ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर वापस घर पहुंच गया लेकिन मृतक कामता घर नहीं पहुंचा तभी था..। वही मोहल्ले वासियों ने बताया कि चालक वीरेंद्र करीब 1 साल से मृतक के यहां रह रहा था वही दो मां पहले मृतक ने ट्रैक्टर लिया था वही उसी का ट्रैक्टर चलाता था , मृतक शराब का आदी था , पुलिस ने मृतक के ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर लिया है वही मामले की जांच में जुटी हुई है, मृतक के 11 वर्षीय पुत्र व तीन पुत्रियां अपने पीछे छोड़ गया है।